New Parliament Building: संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से पुराने संसद भवन में शुरू हो रहा है. लेकिन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी. दरअसल गणेश चतुर्दशी के मौके पर नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू की जाएगी.
आपको बता दें कि इस भव्य संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी ने 28 मई को किया था इसके बाद ही चर्चा गरम थी कि जल्द ही नए संसद में कामकाज शुरू किया जा सकता है. नया संसद भवन काफी भव्य है जिसमें 888 सदस्य लोकसभा में बैठ सकेंगे.
संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा में 543 जबकि राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है. भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है. दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा चैंबर में होगा.
India का नाम Bharat कैसे पड़ा? कैसे कहलाया 'हिन्दुस्तान'? - जानिए