सोमवार से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई संसद भवन की बिल्डिंग पर तिरंगा फहराया है. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई नेतागण मौजूद रहे.
विपक्ष की ओर से कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में अपोजिशन लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे व पार्टी सांसद राहुल गांधी नहीं पहुंचे. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की अनुपस्थिति के बारे में सवाल पूछने पर कांग्रेस नेता अधीर नाराज हो गए.
उन्होंने जवाब दिया, 'क्या ये पर्याप्त नहीं है कि मैं यहां आया हूं. अगर मैं यहां यूजफुल नहीं हूं तो बताओ, चला जाऊंगा. मैं पार्टी से आया हूं, तो पार्टी को प्रेजेंट कर रहा हूं.' उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जो कार्यक्रम में आए हैं, उन्हीं पर ध्यान दीजिए.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी को पत्र लिखकर बताया था कि कार्यक्रम में देरी से बुलाने पर वह उपस्थित नहीं हो सके.
स्पेशल सेशल सोमवार से हो रहा शुरू
आपको बता दें कि पार्लियामेंट का स्पेशल सेशन सोमवार 18 सितंबर से शुरू हो रहा है. पहले दिन पुराने संसद भवन में सदन की कार्यवाही चलेगी. उसके बाद मंगलवार 19 सितंबर को संसद की कार्यवाही न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग में शिफ्ट कर दी जाएगी. यहीं पर बाकी के चार दिनों तक स्पेशल सेशन चलेगा. 22 सितंबर को इसका समापन होना है.