नए संसद भवन (New Parliament building) के उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को शनिवार को सेंगोल (Sengol) सौंप दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने निवास पर अधिनामों ((पुजारी) से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. अधीनाम ने सेंगोल को पीएम को सौंप दिया. तमिलनाडु से संबंध रखने वाले और चांदी से निर्मित एवं सोने की परत वाले ऐतिहासिक राजदंड (सेंगोल) को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा.
अगस्त 1947 में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दिया गया यह रस्मी राजदंड इलाहाबाद संग्रहालय की नेहरू दीर्घा में रखा गया था. उद्घाटन समारोह का 20 विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार किए जाने के बीच, राजदंड को लेकर भी राजनीतिक विवाद छिड़ गया है.