New Parliament Dress Code: संसद भवन में आपने महिला और पुरुष मार्शल को देखा होगा लेकिन अब तक जिस ड्रेस में वो दिखते थे वो जल्द ही बदल जाएगा. खबरों की मानें तो नए संसद भवन में संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दौरान यहां मार्शल के लिए नई ड्रेस कोड भी तय की गई है. रिपोट्स के मुताबिक नई ड्रेस पूरी तरह से भारतीय परंपरा के अनुरूप होगी. महिला कर्मचारी नई डिजाइन की साड़ियां पहनेंगी.
कुर्ता और पैजामा में नजर आएंगे मार्शल
वहीं, पुरुष मार्शल सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा में नजर आएंगे. अधिकारियों को क्रीम रंग की कलर वाली शर्ट पहनने होंगे जिस पर गुलाबी कमल के फूल के प्रिंट अंकित होंगे. इन कर्मचारियों को शर्ट के ऊपर मेहरून स्लीवलैस जैकेट भी पहनना होगा. नीचे खाकी रंग की पतलून होगी.
18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र
हालांकि संसद की सुरक्षा में तैनात होने वाले ड्यूटी गार्ड (पीडीजी) अपनी सामान्य वर्दी पहनना जारी रखेंगे. गौरतलब है कि 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. सत्र पुराने भवन में शुरू होगा लेकिन उसके अगले दिन से संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन से चलेगी.