पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल के अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर देश की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा के संकल्प की ओर आगे बढ़ रहा है". इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप-3 इकॉनमी बनकर ही रहेगा".
पीएम मोदी बोले कि, "भारत का बैंकिंग सेक्टर आज अपनी मजबूती के कारण दुनिया में सकारात्मक चर्चा का केंद्र बना हुआ है...भारत की गर्वनमेंस का मॉडल, UPI बेहद कमाल है. पीएम मोदी ने कहा कि, "टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत का युवा आगे बढ़ रहा है".
इससे पहले अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया और कहा कि आर्टिकल 370 से मुक्ति पाने का कार्य भी इसी संसद भवन में किया गया. पीएम मोदी के अलावा प्रह्लाद जोशी, अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे और मेनका गांधी समेत दोनों सदनों के सभापतियों ने भी अपना संबोधन दिया.