New Covid Guildlines: अब विदेशों से भारत आने वाले सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स को 7 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा. कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सख्ती बढ़ाने का फैसला किया.
नई गाइडलाइंस के मुताबिक-
इसके अलावा केन्द्र सरकार ने उन देशों की नई लिस्ट भी जारी की है, जहां से आनेवाले यात्रियों को 'खतरे' की श्रेणी में रखा गया है। इन देशों से आने वाले यात्रियों को पहुंचते ही RT-PCR टेस्ट कराना होगा और अतिरिक्त नियमों का पालन करना होगा. ऐसे देशों में-
दरअसल कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं उनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो हाल ही में विदेश की यात्रा कर लौटे हैं. ऐसे में कोरोना के मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें| अगर है ये लक्षण तो न करें अनदेखा! 'Omicron' के दौर में हल्के में ना लें सर्दी-जुकाम