New Year 2024: नए साल के जश्न के लिए तैयारियों जोरों पर हैं. जश्न में किसी भी तरह का खलल न पड़े इसके लिए दिल्ली पुलिस भी तैयार है. स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने बताया कि ''31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस उन जगहों पर व्यवस्था और तैनाती सुनिश्चित करेगी जहां लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है.''
स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने कहा कि ''कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर क्षेत्र, वसंत कुंज मॉल इलाके में पुलिस की खास तैनाती रहेगी. इसके अलावा ईडीएम मॉल, पैसिफिक मॉल, चंपा गली, हडसन लेन, हौज खास जैसे अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी पुलिस सतर्क रहेगी.''
स्पेशल सीपी ट्रैफिक ने आगे बताया कि कनॉट प्लेस इलाके में रात 8 बजे के बाद ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा.