New York City Flood: दुनिया के सबसे अमीर शहर न्यू यॉर्क (New York) में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद बाढ़ (Flood) आ गई. शहर के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया. यही नहीं, सड़कों और हाईवे पर भी पानी भर गया. कई गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूबती नजर आईं. कुछ लोग तो घंटों तक अपनी गाड़ियां में ही फंसे रहे.
बताया जा रहा है कि शहर के कुछ इलाकों में 5 इंच (13 सेंटीमीटर) से ज्यादा बारिश हुई है. तूफानी बारिश से मेट्रो सेवा को बंद कर दिया गया है. वहीं, लागार्डिया हवाईअड्डे पर उड़ानों में देरी हुई. सबवे सिस्टम ठप हो गए हैं.
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने सभी न्यूयॉर्क वासियों से मौसम संबंधी अपडेट लेते रहने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
बाढ़ के बिगड़ते हालात को देखते हुए गवर्नर कैथी होचुल ने स्टेट इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. होचुल ने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों में पूरी रात बारिश हुई और दिन में भी ज्यादा बारिश की संभावना है. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. बाढ़ और बारिश के कारण पूरा यातायात थम सा गया है.
न्यूयार्क टाइम्स (NewYork Times) की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल वेदर सर्विस के मौसम विज्ञानी डोमिनिक रामुन्नी ने कहा कि मेट्रो के आसपास के हालात बेहद खतरनाक हैं. यहां काफी ज्यादा बारिश हो रही है. इससे पहले अचानक बाढ़ की चेतावनी की घोषणा करने वाला एक इमरजेंसी अलर्ट शुक्रवार दोपहर को कुछ न्यूयार्कवासियों के फोन पर भेजा गया था. अलर्ट में कहा गया कि यह एक खतरनाक स्थिति है. ऐसे में यात्रा करने से बचें.