पेगासस डील (Pegasus Deal) मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में यह अर्जी लगाई है. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के आधार पर यह हलफनामा दाखिल किया गया है. वकील एमएल शर्मा ने मांग की है कि डील के लिए संबंधित अधिकारी या अथॉरिटी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कराई जाए. इसके साथ ही याचिका में भारत-इजरायल के बीच हुए इस सौदे की जांच की मांग भी की गई है.
दरअसल न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) ने अपनी पड़ताल के हवाले से छापा है कि इजराइल सरकार ने भारत को पेगासस की तकनीक बेची थी.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने 2017 में मिसाइल प्रणाली सहित हथियारों के लिए $ 2 बिलियन के पैकेज के हिस्से के रूप में पेगासस की खरीद की थी.
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 27 अक्टूबर 2021 को पेगासस स्पाईवेयर के कथित उपयोग की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय पैनल नियुक्त किया था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हर एक नागरिक को गोपनीयता के उल्लंघन और राज्य द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के आह्वान के खिलाफ सुरक्षा की आवश्यकता है. अदालत इस तरह के मामले में मूक दर्शक नहीं बना रह सकता.