देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. बग्गा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से राहत, 10 मई तक गिरफ्तारी पर रोक
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी गई है. पंजाब-हरियाणा HC ने बग्गा की अरेस्ट वारंट पर सुनवाई के बाद ये फैसला दिया है. बग्गा देर शाम हाईकोर्ट का रुख किया था. दरअसल तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने शनिवार को नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
2. ताबड़तोड़ गोलियों से थर्रा उठा दिल्ली का खेड़ा, बुजुर्ग को मारी गोली
देश की राजधानी दिल्ली का उत्तरी बाहरी खेड़ा इलाका ताबड़तोड़ गोलियों से थर्रा उठा. लाइव मर्डर की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. एक बुजुर्ग को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां मारी गई. सीसीटीवी में देखा जा सकता है. हालांकि मामले में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
3. दिल्ली: सुभाषनगर इलाके में बदमाशों ने 10 राउंड की फायरिंग, 2 घायल
इसके अलावा दिल्ली के ही सुभाषनगर इलाके में बदमाशों ने 10 से 15 राउंड फायरिंग की है. बदमाशों की फायरिंग में एक शख्स को गोली लगी है. घायल शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह भरे बाजार में एक गाड़ी पर कुछ लोग बाहर से फायरिंग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4. इंदौर: शॉर्ट सर्किट नहीं, एकतरफा प्यार की 'आग' ने ली 7 की जान
इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड में नया खुलासा हुआ है. एक युवक ने एकतरफा प्यार में युवती की गाड़ी में आग लगा दी. लेकिन आग बिल्डिंग में फैल गई और 7 लोग मर गए. दरअसल, पहले खबर आई थी कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
5. जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, एक आतंकी ढेर
LOC पर राजोरी जिले के नौशेरा इलाके के लाम सेक्टर में शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकी को मार गिराया. मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है. उसके पास से हथियार, खाने पीने की सामग्री तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
6. दिल्ली में अब रात तीन बजे तक खुल सकेंगे बार व रेस्तरां
दिल्ली वाले अब रात के तीन बजे तक बार और रेस्तरां में पार्टियां कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के किए गए इस प्रावधान को लागू करने पर सहमति जताई है. इस फैसले पर भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली सरकार को कोसा। दोनों पार्टियों ने इसकी कड़ी निंदा की.
7. दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी Rapid Rail, देखिए 'मिनी बुलेट' की पहली झलक
देश में पहली बार 'मिनी बुलेट' की तस्वीर दिखी है. दिल्ली से मेरठ तक दौड़ने जा रही हाईस्पीड रेल की पहली झलक शनिवार को सामने आई. दिल्ली और मेरठ के बीच रोज सफर करने वाले हजारों पैसेंजर्स के लिए ये सेवा किसी वरदान की तरह होगी. खबर है कि पूरे कॉरिडोर पर ऑपरेशन 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है.
8. खुल गए बद्रीनाथ धाम के कपाट, एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इससे पहले अक्षय तृतीया के मौके पर यानी 3 मई को चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई है. एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु ही भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे.
9. IPL: KKR का बुरा हाल! 101 पर आउट पूरी टीम, 75 रनों से जीता लखनऊ
शनिवार को हुए IPL मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हराया है. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर बनाया था, जवाब में KKR सिर्फ 101 रनों पर ऑलआउट हो गई. कोलकाता की बल्लेबाजी बेहद खराब रही.
10. Lock Upp: Munawar Faruqui ने उठाई जीत की ट्रॉफी, मिले दमदार इनाम
70 दिनों के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार मुनव्वर फारूकी लॉक अप के विनर बनने में कामयाब रहे. मुनव्वर फारूकी को शुरू से ही गेम का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था. ट्रॉफी के अलावा मुनव्वर को 20 लाख रुपये कैश प्राइज मनी, एर्टिगा और इटली ट्रिप पर जाने का मौका भी मिला है.