UP News: उत्तर प्रदेश के बड़ौत के एक अस्पताल में आग लगने की खबर है. chief fire officer अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "अस्पताल में आग लग गई और दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. दमकल की कुल 4 गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. अंदर 12 मरीज थे और उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कोई हताहत नहीं है. अभी आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है."
ये भी पढ़ें: Cyclone Remal: पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का दिखा असर, डरा रहा ये Video
इससे पहले पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में भी शनिवार को भीषण आग लगी जिसकी वजह से सात बच्चों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है. कुछ मासूमों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घटना के बाद बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन को गिरफ्तार किया गया है जो फरार चल रहा था.