बिहार (Bihar) में पटना एयरपोर्ट (Patna airport) पर बम (Bomb Threat) की खबर मिलने से हड़कंप मच गया है. मामले की जांच जारी है. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की.
इस बीच एयरपोर्ट की स्कैनिंग की गई है. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि पूरी तरह से जांच के बाद ही इस संदर्भ में कुछ भी बयान दिया जाएगा। फिलहाल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सघन छानबीन की जा रही है.