Amartya Sen: प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के निधन की खबर अफवाह निकली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर अमर्त्य सेन के निधन की खबर चल रही थी. पीटीआई के मुताबिक, 89 साल अमर्त्य सेन अभी जीवित हैं और स्वस्थ हैं. उनकी बेटी नंदना देव सेन ने अपने पिता की मौत की खबर से इनकार किया है.
अमर्त्य सेन की बेटी नंदना देव सेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कहा- 'ये फर्जी खबर है. हमने कैंब्रिज में अपने परिवार के साथ बेहतरीन हफ्ता बिताया. कल रात जब हमने उनसे विदा लिया, तो हमेशा की तरह उन्होंने हमें गले लगाया. वे हार्वर्ड में हर हफ्ते 2 कोर्स पढ़ा रहे हैं. अपनी जेंडर बुक पर काम कर रहे हैं. पापा हमेशा की तरह बिजी हैं!'
बता दें कि नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकी प्रोफेसर क्लाउडिया गोल्डिन ने मंगलवार शाम भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के निधन को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था, 'मेरे सबसे प्रिय प्रोफेसर अमर्त्य सेन का निधन हो गया.'
इसे भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav: पिता को याद कर अखिलेश ने लिखा- जो बसते हैं लोगों के दिलों में, वो...
बता दें कि अमर्त्य सेन को महान अर्थशास्त्री और दार्शनिक के रूप में जाना जाता है. साल 1998 में उन्हें अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले वे पहले भारतीय हैं. इसके अलावा अमर्त्य सेन के बाद कैलाश सत्यार्थी को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.