Next Generation Destroyer: भारत अपनी नौसेना को और ताकतवर बनाने के लिए प्रोजेक्ट 18 के तहत नेक्स्ट जेनरेशन डेस्टॉयर बनाने की तैयारी कर रहा है. इसे बनाने का जिम्मा गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स कोलकाता और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड को दिया जाएगा.
ये दोनों मिलकर अगले कुछ सालों में 61 जंगी जहाज का निर्माण करेंगे जिसमें 10 विध्वंसक होंगे. भारत की सेना को नया आकार देने के लिए 8 एनजीडी श्रेणी के युद्धपोतों को खरीदा जाएगा.इस पूरे एनजीडी कॉन्फिग्रेशन को 2024 में अंतिम रूप दिया जाएगा जिसके बाद 2025 से इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा जबकि 2031 तक इसे भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा. इसके लिए
61 जंगी जहाज का निर्माण
8 कवच डिकॉय लॉन्चर्स
4 टॉरपीडो काउंटरमेजर्स
2 क्वाड कैनिस्टर लॉन्चर्स
144 वर्टिकल लॉन्च सिस्टम
जहाजों पर ध्रुव, रोमियो हेलिकॉप्टर
7 तरह के गन होंगे