NFHS Report : नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं (women) के सेक्स पार्टनर (sex partner) औसतन ज्यादा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक से ज्यादा सेक्स पार्टनर वाली महिलाओं के मामले में राजस्थान (Rajasthan) टॉप पर है. जहां महिलाओं के औसतन 3.1 पार्टनर रहे हैं. जबकि पुरुषों (men) का आंकड़ा 1.8 का ही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में महिलाओं के 2.5 और पुरुषों के 1.6 पार्टनर हैं. केरल (Kerala) में महिलाओं के 1.4 और पुरुषों के औसतन 1.0 पार्टनर हैं.
- राजस्थान: महिलाओं के 3.1 पार्टनर, पुरुषों- 1.8
- मध्य प्रदेश: महिलाएं- 2.5 और पुरुष- 1.6 पार्टनर
- केरल: महिलाएं- 1.4 और पुरुषों के औसतन 1.0
यह भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में मां-बाप ने बेटी को दी खौफनाक मौत, रूह कंपा देगी कत्ल की ये वारदात
इस रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि शहरों की तुलना में ग्रामीण महिलाओं (rural women) के सेक्स पार्टनर अधिक होते हैं. सर्वे यह भी बताते हैं कि पुरुष अपनी पत्नी या प्रेमिका के अलावा किसी अन्य महिला के साथ यौन संबंध (extra marital affair) बनाने में आगे हैं. पुरुषों की संख्या करीब 4 फीसदी पाई गई है और ऐसी महिलाओं की संख्या 0.5 फीसदी ही है. इस सर्वे में 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों को शामिल किया गया है.
- ग्रामीण महिलाओं के सेक्स पार्टनर अधिक
- पुरुष अन्य महिलाओं से संबंध बनाने में आगे
- पुरुषों की संख्या करीब 4%, महिलाएं- 0.5%
जिन 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सर्वे रिपोर्ट सामने आई है उसमें राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में 2019 से 21 के दौरान किया गया था.