Punjab News: दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी ने पराली को मुख्य वजह बताते हुए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, और महाराष्ट्र को नोटिस भेजा है और उन्हें 10 नवंबर तक जवाब देने को कहा है. बुधवार को सुनवाई के बाद ये नोटिस जारी किया गया.
ये भी पढ़े- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का दिवाली के दिन का नया शेड्यूल जारी, रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगीं ट्रेनें
इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने बीते दिन पंजाब के मुख्य सचिव और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सदस्य सचिव को नोटिस जारी किया था. पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (PPCB) ने पराली जलाने के मामलों में 50% की कमी लाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन पराली जलाने का मामला पंजाब में गंभीर है, इस पर भी NGT रिपोर्ट मांग सकती है