राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से ISIS के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. एंटी टेरर एजेंसी के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आरोपी मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है. उसका नाम मोहसिन अहमद है और उसे शनिवार को बाटला हाउस स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया है.
ये भी देखे : BJP सांसद ने लगाया विधायक वेद प्रकाश और मेयर पर अवैध कॉलोनियां काटने का आरोप, लिस्ट में 40 नाम
ISIS का कट्टर सदस्य है मोहसिन
मोहसिन पर आरोप है कि आतंकवादी समूह के लिए भारत और विदशों से पैसा इकट्ठा कर रहा था. प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि ISIS का कट्टर और सक्रिय सदस्य है.जानकारी के मुताबिक मोहसिन क्रिप्टोकरेंसी की मदद से आतंकियों को फंडिंग करता था. केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि मोहसिन अहमद ISIS के लिए ऑनलाइन और ऑनग्राउंड काम कर रहा था. वो ISIS की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इन फंडों को क्रिप्टोकरेंसी के रूप में सीरिया और अन्य स्थानों पर भेज रहा था.
NIA जांच में मिली संदिग्ध गतिविधिया
मोहसिन पिछले 6 महीने से बटाला हाउस में किराए पर रह रहा था. उसके साथ कुछ और लोग थे, लेकिन उन्हें इनके कारनामों की जानकारी नहीं है. NIA को जांच के दौरान मोहसिन की सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, इसके बाद इसपर रेड की गई.
ये भी पढ़े :भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 वर्षों का सूखा किया समाप्त, न्यूजीलैंड को मात दे जीता कांस्य पदक