भारतीय सुरक्षा एजेंसियों यानी एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों का नया डोजियर तैयार किया है. एनआईए की ओर से तैयार किए गए इस डोजियर में ऐसे कई आतंकियों के नाम हैं, जो कि भारत के खिलाफ साजिश रचने में संलिप्त पाए गए हैं. खास बात यह है कि इस डोजियर में एजेंसी ने चर्चित खालिस्तानी नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू का नाम भी लिया है. आईए इस बीच हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन है गुरुपतवंत सिंह पन्नू ......
पन्नू के खिलाफ देशभर में 16 केस
एनआईए की डोजियर के मुताबिक खालिस्तानी नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ देशभर में 16 केस दर्ज हैं. इनमें से ज्यादातर मामले दिल्ली ,पंजाब,हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में दर्ज हैं. बताया जाता है कि बंटवारे के समय 1947 में पन्नू पाकिस्तान के खानकोट गांव से अमृतसर आया था. जहां उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. उसके माता पिता की मौत हो चुकी है. जबकि उसका भाई मगवंत सिंह विदेश में रहता है. वह अमेरिका में अलगाववादी ग्रुप सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख है और पंजाब को भारत से अलग करने की मांग करता है.
भारत को अलग अलग टुकड़ों में बांटकर कई देश बनाना चाहता है पन्नू
7 जुलाई 2022 को गृह मंत्रालय ने पन्नू को आतंकवादी घोषित कर दिया था. डोजियर के मुताबिक, पन्नू भारत को अलग अलग टुकड़ों में बांटकर कई देश बनाना चाहता है. वह धार्मिक आधार पर विभाजन चाहता है. वह देश के मुस्लिमों को बहला फुसलाकर एक मुस्लिम देश बनाना चाहता है,जिसका नाम वो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ उर्दुस्तान रखना चाहता है. इसके अलावा वो कश्मीर के लोगों को भी रेडिकालाइज कर रहा है, जिससे कश्मीर को भारत से अलग कर सके.