NIA ने आतंकवादियों, गैंगस्टरों, नशीले पदार्थों के तस्करों और माफियाओं (terrorists, gangsters, drug traffickers and mafia) के बीच गठजोड़ से जुड़े मामलों में बुधवार को 6 राज्यों में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. NIA की छापेमारी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश (Haryana, Punjab, Rajasthan, Uttar Pradesh, Uttarakhand and Madhya Pradesh) में हुई. खबर है कि इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिला. पंजाब के 12 जिलों में NIA की रेड हुई है. अकेले मोगा जिले में 4 से 5 जगहों पर NIA ने एक्शन दिखाई.
खबर है कि पंजाब के कई इलाकों में NIA ने कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की है. फिरोजपुर बांगर में मनदीप सिंह के घर भी NIA पहुंची थी, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल (amritpal) से पूछताछ के बाद मनदीप का नाम टेरर फंडिंग में आया है.