नआईए की टीमों ने शनिवार (11 मार्च) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी में चार जगहों पर और महाराष्ट्र के पुणे में एक स्थान पर तलाशी ली. एनआईए के दिल्ली मुख्यालय में दर्ज मामले के संबंध में छानबीन के दौरान सिवनी जिले में संदिग्ध और अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर एनआईए(NIA) की टीम जांच करने सिवनी(SIWANI) मुख्यालय पहुंची थी.
ये भी देखे:अस्पताल में भर्ती हुए तेलंगाना के CM, इस समस्या से जूझ रहे हैं KCR
एनआईए ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 5 जगहों पर की रेड
एनआईए की टीम गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के अलावा भारतीय दंड संहिता(Indian Penal Code) की धाराओं 121, 121 ए के तहत दिल्ली में दर्ज प्रकरण की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: प्री-मॉनसून की समय से पहले दस्तक, इन राज्यों में बेमौसम बारिश बनेगी काल...