मंगलवार को टेरर फंडिंग और आतंकी गतिविधियों (Terror Funding or terror Activities) के मामले में NIA ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में कई जगहों पर छापेमारी (Raid) की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान संदिग्धों (Suspects) के घरों की भी तलाशी ली गई.
MEA Report: 'चीन से संबंध जटिल', भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है पाकिस्तान- विदेश मंत्रालय
ख़बर है कि इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने हुर्रियत नेता काजी यासिर जम्मू कश्मीर सेल्वेशन मूवमेंट के चीफ जफर भट के घरों पर भी छापेमारी की. वहीं श्रीनगर के सौरा इलाके में जेल में बंद महिला अलगाववादी नेता आसिया इंद्राबी के घर को भी तलाशा गया. रिपोर्ट्स की मानें तो रेड के दौरान जमात-ए-इस्लामी से जुड़े ज्यादातर लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है. जिन इलाकों में ये रेड की गई उनमें श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम शामिल हैं.