NIA raids in JK: जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए आतंकी फंडिंग को लेकर तलाशी कर रही है. केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने में शामिल आतंकवादी संगठनों और उनकी शाखाओं और सहयोगियों पर अपनी कार्रवाई के तहत कश्मीर घाटी में NIA ने 13 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है.
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर द्वारा आतंकी फंडिंग के मामले में जम्मू-कश्मीर में तलाशी कर रही है, जो गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत एक गैरकानूनी संगठन है. इससे पहले 11 मई को केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में भी तलाशी अभियान चलाया था.
यहां भी क्लिक करें: 2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने बनाए नए नियम, कैसे करें एक्सचेंज? आपके लिए अहम खबर