NIA Raids: एनआईए ने 18 दिसंबर को चार राज्यों में 19 जगहों पर छापेमारी की और देश में आईएसआईएस बल्लारी मॉड्यूल को विफल कर दिया. रिपोर्टों के मुताबिक ग्रुप के लीडर मिनाज़ उर्फ मोहम्मद सुलेमान सहित मॉड्यूल के आठ गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी ने छापेमारी के दौरान विस्फोटकों का कच्चा माल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी भी बरामद की है.
एनआईए द्वारा कर्नाटक के बल्लारी और बेंगलुरु, महाराष्ट्र में अमरावती, मुंबई और पुणे, झारखंड में जमशेदपुर और बोकारो के अलावा दिल्ली में छापेमारी की गई.
Parliament: जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला समेत 34 विपक्षी सांसद राज्यसभा से निलंबित