NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर पीएफआई (PFI) के 8 राज्यों के करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए की ये छापेमारी दूसरे राउंड की बतायी जा रही है.
PFI के निशाने पर थी PM मोदी की पटना रैली, ED बोली - युवाओं को आतंकी बनने के लिए उकसाया
इससे पहले 22 सितंबर को मेगा छापेमारी की गई थी जिसमें केरल (Kerala) से पीएफआई के सदस्य शफीक पैठ को गिरफ्तार किया गया था जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पटना रैली पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के टारगेट पर थी. एनआईए को इससे पहले की छापेमारी में जो कुछ जानकारी मिली थी उसी के आधार पर 27 सितंबर को 8 राज्यों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. एनआईए समेत अन्य एजेंसियां 8 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं. दिल्ली में भी देर रात शाहीन बाग, जामिया समेत कई इलाकों से छापेमारी की गई और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.
कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर NIA ने पीएफआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और एसडीबीआई सचिव शेख मसकसूद को भी गिरफ्तार किया. असम में भी PFI के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. बता दें, एनआईए समेत दूसरी एजेंसियों की रडार पर PFI बनी हुई है. पिछले दिनों पीएफआई के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.
PFI को लेकर यूपी में ATS की टीम भी छापेमारी कर रही है. एटीएस की टीम ने मेरठ-बुलंदशहर से कई लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ भी कर रही है. इसके अलावा, सीतापुर से भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.