Terrorist in Delhi : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) राजधानी दिल्ली में छिपे तीन आतंकियों की तलाश कर रही है. ये तीनों आतंकी ISIS से जुड़े हैं और NIA ने इन आतंकवादियों पर तीन लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
NIA ने जिन तीन आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की हैं. उनमें मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख है. छापेमारी में NIA की टीम के साथ पुणे पुलिस की टीम भी शामिल है.
बता दें कि NIA की छापेमारी इसलिए भी अहम है. क्योंकि खालिस्तानी समर्थकों के लिए भी एजेंसी ने अभियान चला रखा है. एजेंसी ने पिछले दिनों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की है.
यहां भी क्लिक करें: Khalistani : खालिस्तानियों की गंदी हरकत, भारतीय राजदूत को स्कॉटलैंड के गुरुद्वारे में जाने से रोका
छापेमारी का उद्देश्य विभिन्न कट्टर गिरोहों और उनके गुर्गों से जुड़े आतंक-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर गठजोड़, हथियार सप्लायर, फाइनेंसरों और रसद मुहैया कराने वालों को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. खालिस्तानी-गैंगस्टर गठजोड़ पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार खालिस्तानियों पर कार्रवाई कर रही है.