नोएडा पुलिस (noida police) ने विदेशी नागरिकों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. जिसमें 7 विदेशी समेत कुल 8 लोग शामिल थे. ये गैंग भारतीय महिलाओं (Indian women) को चैटिंग ऐप के जरिए अपनी बातों में फंसा कर ठगी का शिकार बनाते थे. इन लोगों ने दो-चार नहीं बल्कि करीब 700 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. दरअसल नोएडा सेक्टर-20 के थाने में एक शिकायत मिली थी, जिसमें पीड़ित महिला ने बताया था कि चैटिंग ऐप के जरिए बात करने वाले उसके दोस्त ने गिफ्ट के कस्टम चार्ज के नाम पर उसके साथ ठगी की है. पुलिस जब इसकी छानबीन करने लगी तो उसे 6 नाइजीरियन युवक और एक युवती के अलावा एक भारतीय महिला भी मिली. गैंग के कब्जे से 3 लैपटॉप, 31 मोबाइल फोन, 5 पासपोर्ट के अलावा कई पासबुक भी बरामद हुए.
पुलिस की पूछताछ में पूरा मामला खुल गया कि ये लोग डेटिंग ऐप के जरिए भारतीय महिला से दोस्ती करते थे फिर उनका विश्वास जीतते थे और फिर ठगी को अंजाम देते थे.