Nijjar Murder Case: खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने चौथे संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. कनाडा स्थित सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह (22) के रूप में हुई है. इसके पहले रॉयल कनाडाई पुलिस (RCMP) ने तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया था, जिनके बारे में दावा किया था कि वे निज्जर की हत्या में शामिल कथित हिट स्क्वाड के सदस्य थे. आपको बता दें कि निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरुद्वारे के बाहर की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले सप्ताह कनाडा की रॉयल माउंट पुलिस (RCMP) ने निज्जर की हत्या के मामले में करन बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22) और करनप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार किया था. तीनों भारतीयों के ऊपर प्रथण श्रेणी हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
निज्जर हत्याकांड में तीन भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद भारत और कनाडा के बीच फिर से बयानबाजी शुरू हो गई थी. ट्रूडो ने कहा था कि इससे पता चलता है कि कनाडा कानून सम्मत देश है. भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कनाडा सिर्फ आरोप लगाता है, लेकिन सबूत नहीं देता है.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: रफाह बॉर्डर पर हमले के लिए इजराइल को हथियार नहीं देंगे: अमेरिकी राष्ट्रपति