निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Murder Case) की जांच कर रही क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime branch police) ने नए खुलास किए है. पुलिस के मुताबिक, निक्की का शव फ्रिज (Fridge) में छिपाते वक्त आरोपी साहिल (Sahil) के पिता समेत चार लोग दो चचेरे भाई और दो दोस्त भी मौजूद थे, और ढाबे के बाहर पहरा दे रहे थे. इनमें एक चचेरा भाई नवीन दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस पर गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने का गंभीर आरोप, अजन्मे बच्चे की मौत
पुलिस का कहना है कि निक्की की हत्या की बात बाकी पांचों आरोपियों को भी पता थी.10 फरवरी साहिल की दूसरी शादी वाले दिन ही सुबह करीब 9 बजे साहिल ने निगम बोध घाट की पार्किंग में निक्की की हत्या कर दी. साहिल को शादी वाले घर में ना देख पिता, उसके 2 चचेरे भाई और दो दोस्त उसे ढूंढने निकले और पश्चिम विहार में उनकी साहिल से मुलाकात हुई. फिर वो सब भी साहिल के साथ शहर से दूर ढाबे पर गए और शव छिपाने में उसकी मदद की.