Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत ने बताया कि पहले निक्की की हत्या को रोड एक्सीडेंट (Road Accident) दिखाने का प्लान था.
ये भी पढ़ें: UPI Payments: अब सिंगापुर से भी कर सकेंगे UPI, PM Modi ने लॉन्च की क्रॉसबॉर्डर कनेक्टिविटी सर्विस
साहिल उसे कार से धक्का देनेवाला था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका तो उसने निगमबोध घाट में वारदात को अंजाम दिया और फिर ढाबे पर जाकर शव को फ्रिज में छिपाया. साहिल के इस पूरे कांड में उसके पिता वीरेंद्र, चचेरे भाई और दोस्त ने साथ दिया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल के पिता ने पूछताछ में बताया कि उसे कोई मलाल नहीं है, उसे किसी भी तरह से निक्की को रास्ते से हटाना था. यहीं नहीं वीरेंद्र पर पहले भी एक बार हत्या का मामला दर्ज हो चुका है.