Nipah Virus: केरल में सामने आए निपाह वायरस को लेकर डराने वाली खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि निपाह वायरस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ राजीव बहल ने शुक्रवार को बताया है कि निपाह वायरस संक्रमण के मामलों में मृत्यु दर बहुत ही ज्यादा है.
ICMR चीफ ने मीडिया को बताया है कि 'निपाह वायरस से संक्रमितों में मृत्यु दर बहुत ही ज्यादा 40 से 70% के बीच है, जबकि कोविड में कुल संक्रमण में यह करीब 2 से 3% के बीच ही था.' मतलब ये कि मृत्यु दर के मामले में निपाह वायरस, कोरोना वायरस की तुलना में 20 गुना से भी ज्यादा जानलेवा है.
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने निपाह वायरस की रोकथाम के लिए एहतियाती बरतने की बात की है. उन्होंने कहा कि ये कुछ बिल्कुल वही हैं जो कोविड के खिलाफ उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना शामिल है.
ये भी पढ़ें: केरल में मिला निपाह वायरस का एक और मरीज, कर्नाटक सरकार ने जारी किया ये सर्कुलर
बता दें कि निपाह वायरस संक्रमण को लेकर केरल सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है. राज्य में निपाह वायरस संक्रमण के 5 मामले सामने आ चुके है. संक्रमण की बढ़ती आशंका को देखते हुए कंटेनमेंट जोन के साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. साथ ही जरूरी कदम उठाए जा रहे है.