Nirav Modi: भारत लाने पर नीरव मोदी को जिस जेल में रखा जाएगा, जानें कैसे होंगे इंतजाम?

Updated : Nov 16, 2022 20:25
|
Satish Yadav

लंदन (London) हाईकोर्ट ने नीरव मोदी (Nirav Modi) के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. हालांकि, अभी भी उसके भारत आने का रास्ता पूरी तरह साफ नहीं हुआ है.क्योंकि, अभी भी उसके पास सुप्रीम कोर्ट और फिर ह्यूमन राइट्स कोर्ट जाने का रास्ता बचा है. हालांकि, भारत आने से बचने के लिए नीरव मोदी ने लंदन की कोर्ट में कई दलीलें भी रखीं. उसके वकीलों ने कहा कि वो मानसिक बीमारी से जूझ रहा है और भारत आने पर उसक सुसाइड करने का खतरा भी है. लेकिन, हाईकोर्ट ने कहा कि एक्सपर्ट की राय है कि नीरव मोदी को न तो कोई मानसिक बीमारी है और न ही उन्होंने आत्महत्या करने की या खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. 


आज तक की खबर के मुताबिक सरकार ने  लंदन के कोर्ट में बताया कि नीरव को प्रत्यर्पण के बाद मुंबई में आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) की बैरक नंबर-12 में रखा जाएगा, जो पूरी तरह सुरक्षित है और वहां उसकी लगातार निगरानी भी होगी, ताकि उसके आत्महत्या की कोशिश करने का जोखिम भी कम हो. गौरतलब है कि महाराष्ट्र प्रिजन डिपार्टमेंट ने 2019 में वेस्टमिंस्टर कोर्ट में बैरक नंबर-12 के बारे में जानकारी दी थी. कोर्ट ने इस बैरक का वीडियो भी देखा था और उसके बाद ही नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. उस समय जेल अधिकारियों ने बताया था कि मोदी को बैरक नंबर-12 की जिस सेल में रखा जाएगा, वो हाई सिक्योरिटी वाली होगी. इस सेल में तीन से ज्यादा कैदी नहीं रहेंगे.  इन सबके बीच आइए हम आपको बताते है कि नीरव मोदी को जिस जेल में रखा जाएगा वो कितनी खास है? इसके अलावा ये भी जानते  है कि बैरक नंबर-12 क्या होगा खास?

कितनी खास है आर्थर रोड जेल? 

आर्थर रोड जेल को 1925 में अंग्रेजों ने बनवाया था. इस जेल का नाम सर जॉर्ज आर्थर के नाम पर रखा गया है, जो 1842 से 1846 तक बंबई (अब मुंबई) के गवर्नर रहे थे.  आर्थर रोड जेल 2.83 एकड़ में फैली हुई है. इसमें एक बार में 800 कैदी रह सकते हैं. लेकिन कई बार कैदियों की संख्या दो से तीन हजार भी पहुंच जाती है. इस जेल में 2008 के मुंबई हमलों का दोषी आतंकी अजमल कसाब, अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम, छोटा राजन समेत कई हाई प्रोफाइल कैदी रह चुके हैं. 


बैरक नंबर-12 क्या होगा खास?

बैरक नंबर-12 के जिस कमरे में नीरव मोदी को रखा जाएगा, वो 20 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा होगा. इसमें मोदी के लिए तीन वर्ग मीटर का पर्सनल स्पेस होगा. इस कमरे में तीन पंखे, 6 ट्यूब लाइट्स और दो खिड़कियां हैं. प्रिजन डिपार्टमेंट ने दावा किया था कि बैरक के बाहर भारी सुरक्षा होगी और यहां कभी टॉर्चर या दुर्व्यवहार की कोई घटना भी नहीं हुई है.

बता दें कि नीरव मोदी ने अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. अकेले मोदी पर 6,805 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. पीएनबी घोटाला सामने आने से पहले ही जनवरी 2018 में नीरव मोदी भारत छोड़कर भाग गया था. जिसके बाद से ही सवाल लगातार बना हुआ कि भगोड़ा नीरव मोदी ने भारत कब वापस आएगा. 


बता दें कि नीरव मोदी ने अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. अकेले मोदी पर 6,805 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. पीएनबी घोटाला सामने आने से पहले ही जनवरी 2018 में नीरव मोदी भारत छोड़कर भाग गया था. जिसके बाद से ही सवाल लगातार बना हुआ कि भगोड़ा नीरव मोदी ने भारत कब वापस आएगा. 

ये भी पढ़ें: Gujarat Election: आलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को BJP ने दिया टिकट, जामनगर सीट से लड़ेंगी चुनाव

Nirav Modi ExtraditionNirav modiNirav Modi Case

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?