Nirmala Sitharaman Daughter Wedding: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी (Prakala Wangmayi Wedding) की शादी गुरुवार यानी 8 जून को हो गई. शादी उनके बेंगलुरु स्थित घर पर ही संपन्न हुई और इसकी तस्वीरें भी सामने आई है. जिसमें देखा जा सकता है कि शादी समारोह बिल्कुल सिंपल तरीके से हुई.
इसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल थे. इस शादी समारोह में कोई भी राजनीतिक हस्ती शामिल नहीं था. परकला वांगमयी के पति का नाम प्रतीक है. जो गुजरात से तालुक रखते हैं. परकला वांगमयी पेशे से मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई बोस्टन के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी और दिल्ली विश्वविद्यालय से की है.