Inflation Rate In India: केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही आसमान छूती महंगाई से आम लोगों को राहत दिलाएगी. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने यह भरोसा दिया है. सीतारमण ने संसद में कहा कि महंगाई को और कम करने के लिए सरकार आम जनता के साथ मिलकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर लगातार नजर बनाये हुए है और उसमें कमी लाने के लिए कई कदम उठाये हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि नवंबर में खुदरा महंगाई दर (retail inflation) 5.88 फीसदी रहा है साथ ही थोक महंगाई दर भी 21 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि मंदी का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि भारत कम महंगाई के स्तर के साथ तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.
यह भी पढ़ें: Parliament Winter Session Full Day Update: तवांग झड़प पर नहीं थम रही 'महाभारत', कौन-कौन से बिल हुए पास?