नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Vice-Chairman Rajiv Kumar) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह डॉ सुमन के बेरी (Dr Suman K Bery) को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बेरी 1 मई से अपना कार्यभार संभालेंगे. वहीं राजीव कुमार का कार्यकाल 30 अप्रैल को खत्म होगा.
राजीव कुमार ने अगस्त 2017 को नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था. हालांकि, उनसे पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया थे. फिलहाल उनके पद से हटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजीव कुमार के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है.
कौन हैं राजीव कुमार?
जाने-माने अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट और लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है. राजीव कुमार गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स पुणे के चांसलर थे. लखनऊ के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं. वहीं उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के सेंट्रल बोर्ड और भारतीय रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड में भी काम किया है.
कौन हैं बेरी?
डॉ सुमन के बेरी एक जाने माने अर्थशास्त्री हैं. इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के महानिदेशक के रूप में कार्य किया है. वो प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकीय आयोग और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक के तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं.