Nitin Gadkari arrives in Parliament with Hydrogen Car: भारतीय सड़कों पर जल्द ही हाइड्रोजन कार फर्राटे मारते नजर आएगी. बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे. इस कार का नाम 'मिराई' (Toyota Mirai) है. स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली यह कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस कार को टोयोटा कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत बनाया गया है. एक बार टंकी फुल कराने के बाद यह हाइड्रोजन कार लगभग 650 किलोमीटर चलेगी. 2 रुपए प्रति km का खर्च इस हाइड्रोजन कार से सफर में आएगा. सिर्फ 5 मिनट में इसमें फ्यूल भरा जा सकता है.
'टोयोटा मिराई' में फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वीकल (Electric vehicle) का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है, जो कि ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है. इसी बिजली से कार चलती है.
यह भी पढ़ें: MP के रीवा में मानवता शर्मसार ! खाट पर शव लाद घंटो चली बेटियां
नितिन गडकरी ने कहा कि हमें ईंधन के मामलों में भी आत्मनिर्भर बनना है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में 3000 करोड़ रुपए के मिशन की शुरुआत की है. हम जल्द ही हाइड्रोजन का निर्यात करने वाला देश बन जाएंगे. देश में जहां कहीं भी कोयले का इस्तेमाल होता है, वहां पर ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल होगा.