केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एकबार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. सोमवार दोपहर के बाद गडकरी के घर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई. इसके फौरन बाद केंद्रीय मंत्री के दफ्तर ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में खबर दी. दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.
दरअसल इससे पहले नितिन गडकरी को दो बार नागपुर में धमकी मिली थी. जयेश पुजारी नाम के शख्स ने पहली बार फोन किया था, तब 100 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक जब दूसरी बार धमकी भरी कॉल आई तो 10 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी.