Nitish Kumar 9वीं बार बिहार के CM बने; पहले BJP को छोड़ा अब गठबंधन...कितनी बार पलटे?

Updated : Jan 28, 2024 19:16
|
Editorji News Desk

Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर से नीतीशे सरकार. जी हां, एक या दो बार नहीं, बल्कि 9वीं बार. इस बार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनडीए (NDA) के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बनाई. नीतीश ने महागठबंधन (Alliance) ऐसे समय पर छोड़ा है, जब कुछ ही महीने में आम चुनाव होने वाले हैं.

इस बीच लोग उन्हें 'राजनीति के पलटूराम' का टैग देने से भी पीछे नहीं हटे, लेकिन ऐसा क्यों है कि नीतीश को ये टैग मिला. आइये जानते हैं कि नीतीश कुमार ने कितनी बार अपना पाला बदला. कई मोहरों को इस राजनीति की गलियारों में फेंका, लेकिन वजीर खुद ही रहे.

कितनी बार पाला बदल चुके हैं नीतीश? (How many times has Nitish changed sides?)

  • 1974 में छात्र राजनीति के जरिए पॉलिटिक्स में एंट्री मारने वाले नीतीश कुमार अब तक पांच बार पाला बदल चुके हैं.
  • जनता दल का हिस्सा रहे नीतीश कुमार ने पहली बार 1994 में पाला बदला.
  • समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीस, ललन सिंह के साथ मिलकर 1994 में नीतीश ने समता पार्टी बनाई.
  • 1995 के विधानसभा चुनाव के लिए समता पार्टी ने वामदलों के साथ गठबंधन किया, लेकिन जब सफलता हाथ नहीं लगी तो उन्होंने वामदलों का हाथ छोड़ा और एनडीए में शामिल हो गए.
  • 1996 में नीतीश कुमार ने दूसरी बार पलटी मारते हुए एनडीए का दामन थामा.
  • बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के साथ नीतीश का सफर 2010 तक चला. 
    फिर एनडीए में नरेंद्र मोदी के बढ़ते कद को देखते हुए 2014 में नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव अकेले लड़ा. उनके खाते में दो सीटें आईं और फिर 2010 में सीएम बनने वाले नीतीश ने सीएम पद छोड़ दिया.
  • साल 2015 में तीसरी बार पलटी मारते हुए उन्होंने महागठबंधन बनाया. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह सीएम भी बन गए.

महागठबंधन के साथ उन्होंने 2017 तक सरकार चलाई. इस दौरान वह सीएम पद पर काबिज रहे. हालांकि, फिर तेजस्वी यादव का नाम IRCTC घोटाले में आया और नीतीश ने चौथी बार पलटी मारते हुए बीजेपी में जाने का फैसला किया.

साल 2020 चुनाव में जब जेडीयू को 43 सीटें मिलीं तो उन्हें दिक्कतें होने लगीं. इसके बाद उन्होंने 2022 में पांचवीं बार पलटी मारते हुए बीजेपी का दामन छोड़ा और फिर से महागठबंधन में शामिल हो गए.

2022 के बाद नीतीश भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए देश भर की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम छेड़ी और INDIA गठबंधन के गठन में अहम रोल अदा किया, लेकिन ये साथ भी ज्यादा नहीं चल पाया. 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार का मन फिर से बदल गया और उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- बिहार में फिर मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, एनडीए की बनी सरकार
 

Nitish Kumar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?