Nitish kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है. इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल सीएम नीतीश कुमार को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के समस्तीपुर में लाल गुलाब देकर वेलकम किया. इसपर नीतीश कुमार भी काफी खुश दिखे. दोनों की हंसनेवाली तस्वीर सियासी गलियारे में छा गई है. तस्वीर में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले नीतीश कुमार ने श्रीराम-जानकी के नाम पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन किया. इसे लेकर बिहार की सियासत में गरम है. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल की खासियत भी बताई. उन्होने लिखा कि "आज समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में 591 करोड़ रू० की लागत से निर्मित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का लोकार्पण किया. 500 बेड वाले इस अस्पताल में सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां प्रति वर्ष मेडिकल के 100 विद्यार्थियों का नामांकन होगा। श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भूकंपरोधी बनाया गया है. यह ग्रीन बिल्डिंग है. अस्पताल परिसर में ही अधीक्षक, प्राचार्य, चिकित्सक, कर्मीगण एवं छात्र-छात्राओं के लिए आवासन की व्यवस्था की गई है। मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए धर्मशाला का भी प्रावधान कराया गया है. आज से यहां मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. इस क्षेत्र के लोगों को अपने इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मरीजों को यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.
Viral Video: Noida में एक शख्स की खौफनाक हत्या का वीडियो वायरल, आरोपियों ने किया सरेंडर