Nitish Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की नई सरकार को बधाई दी है. पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को ट्विट के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ''बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.''
बता दें कि शाम 5 बजे नीतीश कुमार ने राजभवन में बिहार में 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ सम्राट चौधऱी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
इसमें भाजपा से तीन- सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार हैं. जेडीयू से तीन- विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.
बता दें कि नीतीश कुमार ने अब तक अपने राजनीतिक सफर में पांच बार पाला बदला है. उन्होंने कभी बीजेपी का साथ तो कभी गठबंधन का साथ छोड़ा. इस बार उन्होंने गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का साथ अपना लिया है.
इसे भी पढ़ें- Nitish Kumar : बिहार में फिर मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, 17 महीने बाद सत्ता में आई एनडीए