बिहार में बीते करीब एक हफ्ते से चल रही सियासी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही राज्य में महागठबंधन सरकार का सफर भी एक बार फिर यहीं समाप्त हो गया. रविवार को नीतीश कुमार सुबह 10 बजे राज्यभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. खबर है कि नीतीश कुमार ने राज्य में नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है.
बता दें कि नीतीश कुमार 9वीं बार राज्य में सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं. थोड़ी देर में नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक भी होने वाली है.
राजनीतिक सूत्रों की मानें तो अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो फिर से सुशील कुमार मोदी और रेनू देवी डिप्टी सीएम का चेहरा हो सकते हैं.