बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को विधानसभा में आसानी से विश्वास मत जीत लिया. फ्लोर टेस्ट के दौरान नीतीश (Nitish) की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan) का विश्वासमत ध्वनिमत से पारित हो गया. सरकार के पक्ष में 160 वोट पड़े. वहीं विपक्ष में 0 विधायकों ने वोट दिया. फ्लोर टेस्ट का बीजेपी ने वॉकआउट किया.
बीजेपी(BJp) का कहना था कि जब ध्वनिमत से विश्वास का प्रस्ताव पास हो गया है तो वोटिंग की क्या जरूरत है. लेकिन इसके बावजूद वोटिंग हुई और बीजेपी ने वोटिंग का बहिष्कार किया. अब 26 अगस्त को होगा स्पीकर का चुनाव होगा.
'बीजेपी के दबाव में बना सीएम'
फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने JDU को खत्म करने की साजिश रची थी. पहले हमारे साथ चार पार्टी थी लेकिन आज आठ पार्टी हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि वो हम 2020 में मुख्यमंत्री नही बन रहे थे, बीजेपी के दवाब में बनना पड़ा.
ये भी पढ़ें-Amrita Hospital: पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े निजी अस्पताल का किया उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत
नीतीश ने अटल-आडवानी को किया याद
इस दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का नाम लिए बगैर नीतीश ने उन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हम 2013 में क्यों अलग हुए यह भी जान लीजिए. अटल जी, आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जी सभी आप ही के पार्टी के नेता थे। यह सभी मेरी बात सुनते थे और मानते थे. बीजेपी पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि बताइए, आजादी की लड़ाई में कहां थे? यह बापू को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी का एकमात्र काम समाज में गड़बड़ी पैदा करना है.
'2024 का चुनाव भी जीतेंगे'
नीतीश ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी अपनी मंशा जाहिर की, उन्होंने कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ने पर देश भर की पार्टियों के लोगों ने उनको फोन कर कहा कि यह सही फैसला था. उन्होंने विपक्षी नेताओं से कहा कि सब मिल कर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि दिल्ली से कुछ काम नहीं हो रहा सिर्फ प्रचार हो रहा है, लोगों की आय घट रही है.
ये भी पढ़ें-ED Raid in Ranchi: रांची में हेमंत सोरेन के करीबी के घर छापे में मिले दो AK-47, अफसर रह गए हैरान