Morning News Brief: दिल्ली में नहीं लागू होगी नई शराब नीति, CWG में मेडल के लिए उतरेंगी चानू..top 10

Updated : Aug 01, 2022 08:03
|
Editorji News Desk

 दिल्ली में नहीं लागू होगी नई शराब नीति, पुराने तरीके से ही मिलेगी वाइन  


दिल्ली में अब पुरानी शराब नीति लागू होगी. नई शराब नीति में तमाम तरह की कमी पाई गई थी. कुछ दिन पहले दिल्ली एलजी ने नई शराब नीति में अनियमितओं को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे। दिल्ली सरकार ने इसके खिलाफ खूब हल्ला बोल किया था. नयी आबकारी नीति के क्रियान्वयन की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की उपराज्यपाल की सिफारिश के बीच दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की खुदरा बिक्री की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का फैसला किया है.

 

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने राष्ट्रपति मुर्मू से मांगी माफी, चिट्ठी में लिखा- जुबान फिसल गई थी 


लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिख कर अपने बयान के लिए माफी मांगी है.उन्होने कहा कि जुबान फिसलने की वजह से उन्होने राष्ट्रपति पद के लिए अनुपयुक्त शब्द का इस्तेमाल किया. उन्हें इसके लिए खेद है और वो इसके लिए माफी मांगते हैं.

 

शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी के 15 ठिकाने ED की नजर में

 


शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के 15 ठिकाने ED के रडार पर हैं. इनमें बीरभूम जिले में पार्थ के तीन घर और एक गेस्ट हाउस शामिल है. पार्थ का इन जगहों पर बराबर आना-जाना रहा है. उधर, पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को शुक्रवार को हेल्थ चेकअप किया गया। अस्पताल पहुंचने पर अर्पिता कार में जोर-जोर से रोने लगीं और बेहोश हो गईं.

 

पुलिस से उलझे दिग्विजय सिंह, अफसर की कॉलर पकड़ने का आरोप

 

भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हाईवोल्टेज ड्रामे का मंच बन गया। BJP ने कांग्रेस के समर्थन वाले प्रत्याशी को अपने पाले में कर अध्यक्ष बनवा दिया. दो मंत्री और विधायक खुद सदस्यों को लेकर पहुंचे. कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान उनकी पुलिस से झूमाझटकी भी हुई. आरोप है कि दिग्विजय ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया

सोनिया गांधी के समर्थन में उतरीं जया बच्चन


एसपी सांसद जया बच्चन भी अब सोनिया गांधी के समर्थन में उतर आईं हैं उन्होने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ लोकसभा में हुए व्यवहार को 'बिल्कुल गलत' करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि सदन में सोनिया गांधी के साथ सत्ता पक्ष के लोगों ने दुर्वयवहार किया 

ओला और उबर के मर्जर की चर्चा पर भाविश अग्रवाल की सफाई 


कैब कंपनी ओला और उबर को लेकर चर्चा चल रही थी कि दोनों साथ में मर्जर कर सकती है लेकिन इन खबरों के बीच ओला के को फाउंडर भाविश अग्रवाल ने साफ किया है कि ऐसा कोई मर्जर नहीं होने वाला है. उन्होने इन खबरों को ही बकवाल बता दिया है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की अच्छी शुरुआत, आज चानू से मेडल की आस

 

22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला दिन भारत के लिए अच्छा रहा. बॉक्सिंग में शिव थापा ने 65 KG वेट कैटगिरी में पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी को हराया. बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत ने पाकिस्तान को मात दी. विमेंस हॉकी में भारत ने पहले मैच में घाना को 5-0 से हराया. टेबल टेनिस में महिला और पुरुष टीम ने अपने मुकाबले जीते. आज वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू मेडल के लिए उतरेंगी.

 

भारत ने वेस्ट इंडीज को 68 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

 

मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 68 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले खेलते हुए 191 रनों का टारगेट रखा था. पहली बार टी-20 मैच में ओपनिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव ने 24, कप्तान रोहित शर्मा ने 64 और दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 122 रन बना पाया। रवि बिश्नोई, अश्विन और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए.

 दो भारतीय जवानों की शहादत पर पीएम मोदी ने की बात


पीएम मोदी ने यूएन महासचिव एंटोनियो गुटर्स से कॉन्गो में शांति मिशन पर हुए हमले की तेजी से जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.उन्होने कहा कि इस हमले के अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.

 बच्चों को दूसरे पति का सरनेम दे सकती है मां, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

पति की मौत के बाद मां अगर दूसरी शादी करती है तो वह अपने बच्चों का सरनेम तय करने की हकदार है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का आदेश पलटते हुए यह फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई भी मां, बच्चे के बायोलॉजिकल पिता की मौत के बाद उसकी इकलौती लीगल और नेचुरल गार्जियन होती है. उसे अपने बच्चे का सरनेम तय करने का पूरा अधिकार है. अगर वह दूसरी शादी करती है तो वह बच्चे को दूसरे पति का सरनेम भी दे सकती है.


मुंबई में एक्टर रसिक दवे का निधन 


हिन्दी और गुजराती शो और सीरियल के फेमस एक्टर रसिक दवे का 65 साल की आयु में मुंबई में देर रात निधन हो गया. वो एक प्रसिद्ध टीवी अभिनेता थे और उनके किडनी की समस्या थी जिसकी वजह से 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे

LIQUOR SHOPAdhir Ranjan Chaudharydraupadi murmu president

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?