No-Confidence Motion: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी गुरुवार को जवाब देंगे. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी शाम 4 बजे अपनी बात सदन में रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर हो सकते हैं.
इससे पहले बुधवार को सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए केन्द्र पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की गई है और ये भारत मां की हत्या है. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी का जवाब दिया और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए
शाम में गृहमंत्री अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जवाब देते हुए सदन में कहा कि मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं, प्रधानमंत्री ने हिंसा की खबरें देखते ही मुझे रात में चार बजे और अगली सुबह साढ़े छह फोन किया और विपक्ष कहता है कि मोदी जी को बिल्कुल चिंता नहीं है. हमने तीन दिन तक लगातार काम किया. 36,000 सीएपीएफ कर्मियों को तुरंत राज्य में भेजा
No Trust Motion: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नाम पर बरसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह