Sri Lanka: भारत के पड़ोसियों ने देश की जमकर तारीफ की है. श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा है कि हमें संकट से उबारने और स्थायी हालात में पहुंचाने के लिए भारत की भूमिका सबसे बड़ी है.
उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि दूसरे सभी देशों ने मिलकर हमारे लिए वह नहीं किया, जो भारत ने हमारे लिए किया है. भारत ने हमें US$ 3.9 बिलियन की मदद दी. इसने हमारे लिए एक लाइफलाइन बनकर काम किया. हम भारत के आभारी हैं.
श्रीलंका के अलावा मालदीव के विदेश मंत्री ने भी भारत की हौसलाअफजाई की. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा- भारत का नेतृत्व का जवाब नहीं है. हर किसी को ये देखना चाहिए कि देश ने कैसे खुद को तैयार कर लिया है. तुर्की में भूकंप के बाद भारत ने तुरंत मदद पहुंचाई. पूरी दुनिया भारतीय नेतृत्व की तारीफ कर रही है.
ये भी देखें- G20 Summit: दिल्ली में अमेरिका, UK, कनाडा समेत 7 देशों ने भारत को दिया 'झटका', ये है वजह