इंडियन रेलवे अब सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट के किराये में छूट नहीं देगी. साथ ही खिलाड़ियों (Sportspersons) को टिकट पर मिलने वाली छूट भी अब बंद ही रहेगी. ये जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने संसद में एक लिखित जवाब में दी.
सीनियर सिटीजंस को छूट नहीं
अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया, ''सीनियर सिटीजंस को किराए में छूट देने से सरकार के खजाने पर भारी बोझ पड़ता है. इसलिए इसे बहाल करने की कोई योजना नहीं है. केवल स्पेशल कैटगरी वाले लोगों को किराए में छूट की सुविधा दोबारा शुरू की गई है. इनमें चार श्रेणी के दिव्यांग, 11 कैटगरी के मरीज और और छात्र शामिल हैं."
ये भी पढ़ें| TRAI Report: JIO ने सबको पछाड़ा; जोड़े इतने लाख यूजर्स
कोरोना में रोका गया था डिस्काउंट
दरअसल, कोरोना काल (Corona Era) से पहले सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट पर 50% तक छूट (senior citizens rail ticket concession) मिलती थी. लेकिन कोरोना काल में इस सुविधा को बंद कर दिया गया था. कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद जब रेल सेवा को फिर से शुरू किया गया तो भी बुजुर्गों को मिलने वाली छूट (Senior Citizen Concession) को बहाल नहीं किया गया. साथ ही खिलाड़ियों (Sportspersons) को भी टिकट में मिलने वाली छूट भी दोबारा शुरू नहीं की गई.