नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि भारत 'हिन्दू राष्ट्र' नहीं है. अमेरिका से कोलकाता पहुंचे सेन ने नई व्यवस्था के तहत भी लोगों को 'बिना सुनवाई के' जेल में डाले जाने पर नाराजगी जताई है.
अमर्त्य सेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बंगाली समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है, यह बात चुनाव परिणामों में साफ़ झलकती है. हम हमेशा हर चुनाव के बाद बदलाव की उम्मीद करते हैं.
पहले (भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दौरान) जो कुछ हुआ, जैसे लोगों को बिना सुनवाई के सलाखों के पीछे डालना और अमीर और गरीब के बीच की खाई को चौड़ा करना, वह अभी भी जारी है. इसे रोकना होगा.