यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida of UP) में एक नामी अस्पताल में बच्ची के मौत (baby girl death) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोप है कि यहां के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में कथित तौर पर एनेस्थीसिया के ओवरडोज (anesthesia overdose) से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के पिता ने ये आरोप लगाया है और थाना बीटा-2 में अस्पताल के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है.
दर्ज शिकायत के मुताबिक आईटी कंपनी में काम करने वाले सत्येन्द्र यादव (Satyendra Yadav) की डेढ़ साल की बच्ची को खेलते वक्त नाक में चोट लग गई थी. जिसके बाद वे उसे इलाज के लिए एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में ले गए.
जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया, परिवार का आरोप है कि सर्जरी के पहले बच्ची ठीक थी लेकिन एनेस्थीसिया देने के बाद वो हिलडुल भी नहीं पाई. इस पूरे मामले को लेकर अब तक अस्पताल की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है