नोएडा (Noida) की सेक्टर 58 कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस (Police) और बदमाशों (Miscreants)के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जिसमें बदमाशों के एक साथी ने फरार होने की कोशिश की लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आयुक्त ने इस अभियान को करने वाली टीम के लिए 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया है.
ये भी देखें: दिल्ली-NCR में गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता, CAQM ने निर्माण गतिविधियों पर लगाई रोक
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में तीन बदमाश गोलू,जगत और मनीष को गिरफ्तार किया है. ये लोग दिल्ली के अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इनलोगों का एक साथी मुठभेड के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था जिसे थोड़ी ही देर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम रईस बताया जा रहा है.
ये भी देखें: 'रिवॉल्वर रानी' बनकर फायरिंग करते महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 315 बोर के तीन तमंचे, तीन कारतूस सहित एक बिना नम्बर प्लेट वाली बाइक भी बरामद हुई है. इस गैंग पर चोरी ,लूट के संगीन अपराधों में करीब 60 मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि गोलू के उपर लूट, हत्या के करीब 45 मुकदमें दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में रजिस्टर्ड हैं. ये इससे पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. इनके और आपराधिक इतिहास की जानकारी जमा की जा रही है. घायल तीनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.