राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर और तीन महीने के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद महिला के शव को नॉलेज पार्क क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया. आरोपी ने घटना को 11 सितंबर को अंजाम दिया. शनिवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी हिमांशु और सीमा मलकपुर गांव में लिव-इन में रह रहे थे. दावा किया जा रहा है कि कुछ महीने पहले दोनों ने मंदिर में शादी की. तीन महीने पहले सीमा ने एक बेटे को भी जन्म दिया. इसी बीच सीमा को शक हुआ कि हिमांशु ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है. वह हिमांशु पर कोर्ट में जाकर शादी करने का दबाव बनाने लगी.
पुलिस के मुताबिक, 11 सितंबर की रात को हिमांशु ने सीमा को गला घोंटकर मार डाला. इसके आधे घंटे बाद उसने अपने तीन महीने के बेटे की भी हत्या कर दी. फिलहाल, सीमा के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन बच्चे का शव अभी भी नहीं मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमांशु के साथ ही उसका भाई दीपांशु भी इस हत्या की साजिश में शामिल था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मूल रूप से आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी हिमांशु ने पहले भी 9 सितंबर को पत्नी और बच्चे की हत्या करने की कोशिश की थी. इसी इरादे से वह पत्नी को हरिद्वार व वृंदावन घुमाने के लिए ले गया था, लेकिन उसको वहां हत्या करने का मौका नहीं मिल पाया था.
इसे भी पढ़ें- Delhi Crime: रोंगटे खड़े कर देगी राजधानी दिल्ली में सर्वेयर के हत्या की पूरी कहानी