यूपी (Noida) नोएडा (Noida) दो पुलिसकर्मियों ने रेस्टोरेंट (Restaurant) में खूब बवाल मचाया. विवाद खाने के पैसे मांगने को लेकर शुरू हुआ. दरअसल घटना सोमवार शाम की है, जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दुकान के मालिक भगत सिंह ने बताया कि सेक्टर-41 में नागर वाली गली में उनकी मैसर्स धन्नू राम स्वीट्स की दुकान है. यहां लोगों के खाने पीने के सामान के साथ ही बैठकर खाने की भी सुविधा है. लेकिन बीती शाम को जब रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने दो पुलिसकर्मियों से खाने के पैसे मांगे, तो दोनों पुलिसकर्मियों ने रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: पहले कपल पर फेंका फेवीक्विक फिर की हत्या, तांत्रिक ने बयां की खौफनाक दास्तां
आरोप है कि सोमवार रात को नौ बजे के करीब दो पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट पर आए और छोला भटूरे का आर्डर किया. भटूरे बन रहे थे, इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने मिठाई भी मंगाई. आरोप है कि खाने के बाद जब स्टाफ ने पुलिसकर्मियों से पैसे मांगे, तो शराब के नशे में धुत दोनों पुलिसकर्मियों ने स्टाफ के साथ मारपीट की और कपड़े भी फाड़ दिए.
ये भी देखें: खतरनाक है सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल! डायबिटीज, कैंसर और हार्ट संबंधी बीमारी का खतरा
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपना पक्ष रखते हुए मिठाई खट्टी होने की बात कही और खाने का बिल दिए बिना ही दोनों पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट से चले गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने रेस्टोरेंट बंद कराने और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं एडिशनल DCP आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी सेक्टर-49 कोतवाली में तैनात है. जिनके खिलाफ जांच की जा रही है.और जल्द ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.